scorecardresearch
 

स्‍पीक एशिया के सीओओ तारक वाजपेयी गिरफ्तार

ऑनलाइन कंपनी स्पीक एशिया के सीओओ यानी चीफ ऑपरेटिंग अफसर तारक बाजपेयी समेत पांच लोगों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. अब ऑनलाइन कंपनी के फर्जीवाड़े के भंडाफोड़ की तैयारी शुरू हो गई है.

Advertisement
X
तारक बाजपेयी
तारक बाजपेयी

ऑनलाइन कंपनी स्पीक एशिया के सीओओ यानी चीफ ऑपरेटिंग अफसर तारक बाजपेयी समेत पांच लोगों को मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है. अब ऑनलाइन कंपनी के फर्जीवाड़े के भंडाफोड़ की तैयारी शुरू हो गई है.

स्‍पीक एशिया के सिंगापुर दफ्तर पर पहुंचा आजतक

बीती रात दो बजे तारक को इंदौर में गिरफ्तार किया गया और शुक्रवार सुबह पुलिस उसे लेकर मुंबई पहुंची. मुंबई में तारक बाजपेयी से पूछताछ हो सकती है.

आजतक ने उजागर किया करोड़पति बनाने का 'खेल'

स्पीक एशिया के फर्जीवाड़े के बारे में ये बड़ी गिरफ्तारी है. सीओओ तारक बाजपेयी की जिम्मेदारी थी ऑनलाइन कंपनी के धंधे को भारत और भारत से बाहर फैलाना. स्पीक एशिया ज्वाइन करने से पहले तारक बाजपेयी का अपना एविएशन बिजनेस था.

अपने झूठ के गोरखधंधे में खुद फंसा स्‍पीक एशिया
कंपनी पर सवाल उठने के बाद बाजपेई को इंदौर के विजयनगर थाने में बुलाया गया था, जहां मुंबई की क्राइम ब्रांच की टीम भी पहुंची थी. इस खबर पर आजतक की तीन महीने से नजर थी. हमने आपको कंपनी का स्टिंग ऑपरेशन भी दिखाया था.

Advertisement

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो देखने के लिए जाएं http://m.aajtak.in पर.

Advertisement
Advertisement