scorecardresearch
 
Advertisement

आज तय होगा किसकी साइकिल...!

आज तय होगा किसकी साइकिल...!

साइकिल पर कौन सवार होगा चुनाव आयोग में चल रहे समाजवादी पार्टी के दंगल में साइकिल कौन जीतेगा सोमवार को इसका फैसला हो सकता है. अंदेशा इस बात का भी है कि साइकिल चुनाव निशान ही फ्रीज कर दिया जाए. ऐसे में मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव अपनी-अपनी रणनीति भी तैयार कर चुके हैं. क्योंकि अब वक्त नहीं बचा है. मंगलवार से यूपी में पहले दौर के लिए नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी.हालांकि अखिलेश का दावा मजबूत जरूर दिख रहा है लेकिन नियम-कायदे उनके दावे पर भी तलवार लटकाए हैं. सपा के जनक मुलायम ने उस अधिवेशन को ही असंवैधानिक करार दे दिया, जिसमें अखिलेश को एसपी का अध्यक्ष बनाया गया था. अधिवेशन बुलाने वाले नेता रामगोपाल को पार्टी से बाहर भी कर चुके हैं मुलायम. आयोग में इन बातों की तस्दीक हो गई तो अखिलेश के हाथ से फिसल सकती है साइकिल.

Advertisement
Advertisement