scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में हरियाली पर चढ़ी बर्फ की चादर

कश्मीर में हरियाली पर चढ़ी बर्फ की चादर

जम्मू कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में 10 सेंटीमीटर से लेकर 40 सेंटीमीटर तक की बर्फबारी कई जगह रिकॉर्ड की गई है. जहां सैलानी खुश हैं तो वहीं घाटी का आम शहरी परेशान है. कश्मीर आज भी उतना ही खूबसूरत है जितना कभी पहले था.धरती पर जन्नत देखनी है तो कश्मीर है. मार्च-अप्रैल के महीने में बर्फ देखनी है तो कश्मीर है. आधी जमी बर्फ में झील का मजा लेना है तो कश्मीर है. चांदनी रात में पूरी तरफ से जमी झील में चांद को निहारना हो तो कश्मीर है. बाहर से आनेवालों को कश्मीर की यही खुबसुरती लुभाती है.

Advertisement
Advertisement