उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर रुख बदला है. चारधाम इलाके में यानी गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ में मौसम ने करवट ले ली है. इन सभी इलाकों में ऊंची चोटियों पर बर्फ गिर रही है तो निचले इलाकों में बारिश देखी जा रही है. जोशीमठ के पास मौजूद औली में रुक-रुककर बर्फबारी हो रही है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटो तक उत्तराखंड के तमाम इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम ठंडा हो गया है.