भोपाल के पास बड़ा हादसा हो गया, कोलार डैम के पास पानी से भरी खाई में कार गिर गई. कार सवार 6 युवकों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर युवक पिकनिक मनाने निकले थे और कोलार डैम के फिल्टर प्लांट के पास एक पानी से भरी 40 फिट गहरी खाई में कार गिर गई जिसके बाद सोमवार सुबह जानकारी मिलने पर कार निकाली गई जिसमें युवकों के शव थे. देखें- ये पूरा वीडियो.