बिहार में कर्मचारी चयन आयोग के पेपर लीक मामले में पटना पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है. पुलिस ने आईएएस सुधीर कुमार समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से पूछताछ में बड़ा खुलासा हो सकता है. एसआईटी ने BSSC के अध्यक्ष सुधीर कुमार और उनके परिवार के कुछ लोगों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस को शक है कि सुधीर कुमार के परिवार के कुछ लोग परीक्षा में शामिल हुए थे इसीलिए पेपर को लीक कराया गया.