शाहरुख़ की फिल्म रिलीज़ हो गई और विरोध के एलान के बावजूद, शिवसेना कुछ नहीं कर पाई. इसके बावजूद पार्टी के चीफ बाल ठाकरे ने अपने समर्थकों की तारीफ़ की है. पार्टी के अख़बार सामना में ठाकरे ने शिवसैनिकों को असली मर्द क़रार दिया है. तो महाराष्ट्र के सीएम अशोक चव्हाण को शाहरुख़ ख़ान का बॉडीगार्ड बताया है.