खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे पर ये कहावत पूरी तरह फिट बैठती है. अब राहुल गांधी शिवसेना से मिली धमकी के बावजूद मुंबई में घुमकर चले गए तो बाल ठाकरे के पास गुस्सा निकालने का एक ही जरिया बचा पार्टी का मुखपत्र सामना. सामना में लिखे लेख में ठाकरे ने महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री रमेश वागवे के खिलाफ भी जहर उगला.