मुंबई हवाई अड्डा आज बन गया हंगामे का अड्डा. एक साथ दो-दो सेनाएं. दोनों आ धमकी एयरपोर्ट पर और शुरू हो गया हंगामा. शिवसेना एयरपोर्ट अथॉरिटी के कर्मचारियों के तबादले का विरोध कर रहे हैं और एमएनएस जेट एयरवेज़ में हुई छंटनी को लेकर उत्पात पर उतर आई है.