पंढरपुर और सिद्धिविनायक के बाद अब महाराष्ट्र के मशहूर शिरडी मंदिर ट्रस्ट के चेयरमैन को भी महाराष्ट्र सरकार ने राज्य मंत्री का दर्जा दे दिया है. 25 जून को सरकार की ओर से मिली मंजूरी के बाद महाराष्ट्र के कानून और न्याय विभाग ने इस संबंध में शिरडी ट्रस्ट के आग्रह को स्वीकार कर लिया है. देवेंद्र फड़नवीस सरकार की ओर से महाराष्ट्र के सबसे अमीर मंदिर का चेयरमैन नियुक्त किए गए, सुरेश हवारे को अब 7500 रुपए का मानदेय हर महीने मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें एक निजी सचिव, एक क्लर्क और एक अर्दली मिलेगा. उन्हें सरकारी कार और पेट्रोल भत्ता भी मिलेगा. लेकिन वो गाड़ी में लाल बत्ती और राष्ट्रीय ध्वज का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. महाराष्ट्र के तीन मंदिर - पंढरपुर, सिद्धिविनायक और शिरडी विशेष प्रावधान के तहत महाराष्ट्र सरकार के नियंत्रण के अधीन हैं. उनके ट्रस्टियों और चेयरमैन की नियुक्ति राज्य सरकार की ओर से की जाती है.