महाराष्ट्र के शिरडी में जब सब सो रहे थे तब एक खूंखार जानवर ने वहां दस्तक दे दी. देर रात उस इलाके में एक बाघ पहुंच गया. गनीमत थी कि रात का वक्त था और कोई घर से बाहर नहीं था. लेकिन उस बाघ ने घर की पहरेदारी कर रहे एक वफादार जानवर को अपना शिकार बना लिया. आपको दिखाते हैं बाघ के शिकार की लाइव वीडियों.