1993 मुंबई ब्लास्ट केस में आज दोषियों को सजा का एलान, अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम की सजा पर सबकी नजर. मुंबई में टाडा की विशेष अदालत सुनाएगी सजा,एक दोषी मुस्तफा दौसा की पहले ही हार्ट अटैक से हो चुकी है मौत. सीबीआई ने पांच में से तीन दोषियों के लिए मांगी मौत तो दो के लिए उम्रकैद की सजा, एक आरोपी पहले ही बरी.