जलती इमारत से 17 लोगों की जान बचाने वाली जेन गुणरत्न सदावर्ते अब ऐसे बच्चों की जान बचाने की मुहीम में लग गयी है जिन्हें आड़ में लेकर प्रदर्शनकारी उनके जान से खिलवाड़ करते हैं. जेन ने सुप्रीम कोर्ट में पत्र याचिका दाखिल कि थी जिसमें छोटे बच्चों को प्रदर्शन में न ले जाया जाए और सरकार इस विषय पर दिशानिर्देश जारी करे. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली और केंद्र सरकार से जवाब मांगा है. दरअसल, शाहीन बाग में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान 4 महीने की बच्ची के मौत हो गयी थी. देखिए आजतक संवाददाता संजय शर्मा की ये रिपोर्ट.