नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शन की मिसाल बन चुके शाहीन बाग के लिए आज का दिन काफी अहम है. सुप्रीम कोर्ट आज शाहीन बाग में प्रदर्शनों के खिलाफ याचिकाओं की सुनवाई करेगा. पहली याचिका वकील अमित साहनी की है जिसमें कहा गया है कि लंबे समय से शाहीन बाग में चल रहे धरने से लोगों को बेहद परेशानी हो रही है. वकील अमित साहनी ने कोर्ट से मांग की है कि शाहीन बाग में प्रदर्शन कर रहे लोगों को कहीं और जाने को कहा जाए ताकि कालिंदी कुंज और शाहीन बाग का रास्ता फिर से खुल सके.