दिल्ली के सीलमपुर में भड़की हिंसा में बम फेंकने वाले युवक की पहचान रईस के तौर पर की गई है. हिंसा के दौरान रईस के हाथ में बम फट गया था. गंभीर रूप से घायल होने के बाद रईस को जीटीवी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस को शक है कि रईस पेट्रोल बम से हमला कर रहा था. इसी दौरान हाथ में ही बम फट गया. पुलिस ने वीडियो शूट करने वाले शख्स को भी हिसासत में लिया है.
The Delhi Police has filed several FIR in the Seelampur-Jafrabad violence which took place on Tuesday. Now one protesters whose hand was injured while lobbing a bomb during protest on 18th December has been identified as Raees Delhi Police has arrested him.