21 जून को दुनियाभर में विश्व योग दिवस मनाया जाएगा. ये योग दिवस की दूसरी सालगिरह है. विश्वभर में इसकी खास तैयारी चल रहीं हैं. पीएम मोदी इस बार चंड़ीगढ़ में योग दिवस पर योग करेंगे. वहीं बाबा रामदेव ने रविवार को जनपथ से योग का रिहर्सल किया.