संसद में आज फिर जबरदस्त हंगामे के आसार हैं. बीजेपी के अपने एजेंडे पर कायम रहने की वजह से पीएम की डिनर डिप्लोमेसी फेल हो गई है. बीजेपी ने दूसरे दलों से भी अपील की है कि वो FDI पर वोटिंग में बीजेपी का साथ दें. खास बात ये है कि FDI पर वोटिंग के मामले में लेफ्ट का भी यही रुख है, जिसके चलते सरकार के लिए संसद में मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं.