सरकार ने नोटबंदी से परेशानी उठाने वालों को कई सौगातें भी दी हैं लेकिन असल चीज है हाथ में कैश होना. जिसे लेकर एसबीआई की चेयरपरसन अरुंधति भट्टाचार्या ने साफ कर दिया है कि कैश की किल्लत अभी 2 महीने तक और जारी रहेगी.