नए साल पर देश को मिला था तोहफा एटीएम से साढ़े 4 हज़ार रुपए निकालने का, लेकिन पहले दिन ही रविवार की छुट्टी थी. हालांकि बैंकों ने इंतज़ाम पहले से ही कर रखे थे. दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़, कोलकाता, पुणे और जयपुर में एटीएम का रियलिटी टेस्ट किया तो पाया कि क्या एटीएम से अब साढ़े चार हजार रुपए मिल रहे हैं और क्या नए साल पर बदल गए चुके हैं हालात.