scorecardresearch
 
Advertisement

दादी मां बनीं अनिका और इश्कबाज का रोमांटिक ड्रामा

दादी मां बनीं अनिका और इश्कबाज का रोमांटिक ड्रामा

इश्कबाज में हो रही है गौरी शर्मा का शादी. इसके बीच में अनिका और शिवाय अपने रोमांस के लिए वक्त निकालने की कोशिश में हैं. ये ड्रामा आमतौर पर नहीं, बल्कि एक अलग ही अंदाज में चल रहा है. इसमें अनिका ने दादी मां वाला लुक बनाया है और  शिवाय ने सरदार जी का लुक लिया है. बताया जा रहा है कि ये ड्रामा कुछ और दिन चलना बाकी है. इसके बाद होना है बड़ा खुलासा, जब पता चलेगा कि अनिका और गौरी सगी बहनें हैं. देखना होगा कि इसके बाद इनकी इश्कबाजी में किस तरह के नए ट्विस्ट आते हैं.

Advertisement
Advertisement