बॉलीवुड अदाकारा नेहा धूपिया का कहना है कि उन्हें अगली फिल्म ‘फंस गए ओबामा’ में अपने किरदार के बोलने के अंदाज की प्रेरणा उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती से मिली.
नेहा धूपिया इस फिल्म में एक डाकू का किरदार निभा रही हैं. उनका कहना है कि यह फिल्म करने से पहले वह थोड़ा असहज थीं लेकिन उन्होंने मायावती के बोलने के अंदाज को गौर से देखा, जिसके बाद उनकी राह आसान हो गई.
नेहा का कहना है कि चूंकि उन्होंने अपनी जिंदगी का ज्यादातर हिस्सा दिल्ली में बिताया, इसलिए हिंदी बोलने में उन्हें कोई दिक्कत नहीं थी, लेकिन उत्तर प्रदेश की बोली उनके लिए नयी थी. यही वजह है कि उन्हें शूटिंग से ज्यादा समय रिहर्सल के लिए देना पड़ा.