आज रिया की उम्मीदों को करारा झटका लगा. मुंबई सेशन कोर्ट ने रिया की जमानत अर्जी को खारिज कर दिया है. जमानत के लिए अभी अभिनेत्री के पास हाईकोर्ट का रास्ता बचा है. रिया के वकील सतीश मानशिंदे अगले हफ्ते बेल की अर्जी लगाएंगे. एनसीबी ने कोर्ट में बताया कि इस ड्रग्स मामले में कई बड़े नाम रडार पर हैं और इस मामले में रिया से पूछताछ की दरकार है. रिया ने अपनी जमानत अर्जी में खुद को बेगुनाह बताते हुए नारकोटिक्स ब्यूरो पर जबरन बयान दिलवाने का आरोप लगाया. लेकिन सेशन कोर्ट में रिया का ये गेम नहीं चला. रिया पर NDPS कानून का सेक्शन 27 A लगाया गया है, जो रिया की दलील पर भारी पड़ गया. अब हाईकोर्ट से जमानत के पाने के लिए रिया के वकील का क्या प्लान है, जानने के लिए देखिए वीडियो.