सुप्रीम कोर्ट से संजय दत्त को मिल गई 4 हफ्तों की मोहलत. अब 18 अप्रैल को जेल नहीं जाएंगे मुन्नाभाई. लेकिन इस मोहलत में संजू बाबा को पूरा करना है 5 फिल्मों का क्लाइमेक्स. यानी उन फिल्मों की शूटिंग खत्म करनी है, उनके जेल जाने से अधर में पड़ सकती थी. इस आधार पर कोर्ट ने मोहलत तो दे दी, मगर ये भी साफ कर दिया, अब इससे ज्यादा राहत की उम्मीद न करें संजय दत्त.