सुप्रीम कोर्ट ने संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई तो बहन की आंखें भर आयीं. भाई की सजा सुनकर, सलाखों के पीछे जाने के ख्याल से बहन की आवाज कांपने लगी. दिल्ली में प्रिया दत्त की आंखों में आंसू आए तो मुंबई में संजय दत्त अपने बच्चों से लिपटकर रोए. गम का समंदर भावनाओं के साथ बह निकला.