सासंद महोदय ने जिस प्लाइट से वापसी की बात की थी अब वो उसमें उड़ान भी नहीं भर सकेंगे. क्योंकि शिवसेना के चप्पलमार सांसद की रिटर्न टिकट एयर इंडिया ने कैंसल कर दी है. इतना ही नहीं आगे से रवींद्र गायकवाड की उड़ान पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है.एयर इंडिया समेंत चार प्राइवेट एयरलाइन्स ने शिवसेना सांसद की उड़ान पर बैन लगा दिया है. इस बैन के पीछे की एक झलक अभी हमने आपको दिखाई है. लेकिन ये सिर्फ बानगी भर थी. ऐसी हरकतों का गायकवाड़ साहब का पुराना रिकॉर्ड रहा है और अब तो सांसद महोदय यहां तक कह रहे हैं कि वो फिर से मन माफ़िक बात नहीं होने पर ऐसे ही चप्पल मारेंगे.