मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी की सरकार ने गुरुवार को विधानसभा में विधायकों के वेतनवृद्धि का विधेयक पास कर दिया. इस विधेयक के पास होते ही दिल्ली के विधायकों के वेतन में 400 फीसदी का इजाफा हो गया है. लेकिन उसी दिल्ली में साल भर से विधवा, बुजुर्ग और विकलांगों की महज 1000 रुपए महीने मिलने वाली की पेंशन रुकी हुई है.