आम आदमी पार्टी के विधायक अखिलेश त्रिपाठी को 2013 में हुए एक दंगे और आपराधिक तौर पर धमकाने के मामले में बरी कर दिया है. इस केस में विधायक को अदालत के समक्ष हाजिर नहीं होने के चलते विधायक के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था. पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया था. अदालत ने पुलिस की जांच में कमियां बताई हैं.