राजस्थान में टोंक के कसाईबाड़ा में लॉकडाउन का पालन कराने के दौरान ऑनड्यूटी पुलिसवालों पर 60 से 70 लोगों की भीड़ लाठी-डंडों, सरिया और दूसरे धारदार हथियारों से लैस होकर टूट पड़ी. एक ओर टोंक के इस कसाईबाड़ा के लोग लॉकडाउन के उल्लंघन पर आमादा थे तो दूसरी ओर कानून के रक्षकों पर सामूहिक हमले का अपराध कर रहे थे. हमले में तीन पुलिसकर्मी गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं तो 2 को मामूली चोटें आई हैं. ये पहली बार नहीं हुआ कि टोंक के कसाईबाड़ा में कोरोना के इस संकट काल में कोरोना के योद्धाओं को निशाना बनाया गया हो. इससे पहले आशाकर्मियों और पुलिसवालों पर हमला हुआ था स मामले में 11 लोग गिरफ्तार भी हुए हैं.लेकिन जब आशाकर्मियों पर टोंक के कसाईबाड़ा में हमला हुआ, तब दलील दी गई थी कि पुलिस की जीप सायरन बजाते हुए आई थी तो लोग चौंक गए थे, लेकिन इस बार पुलिसकर्मी सादी वर्दी में थे. मामले पर शासन की प्रतिक्रिया जानने के लिए आजतक ने बात की राजस्थान के उपमुख्यमंत्री और टोंक से ही विधायक सचिन पायलट से.