प्रदयुम्न मर्डर केस में अब रेयान ग्रुप के मालिकान पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हुई है. बांबे हाई कोर्ट में आज रेयान ग्रुप के ट्रस्टी समूह की अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई होगी. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट में आज महिला वकीलों की एक याचिका पर भी सुनवाई होगी.बचाव पक्ष के वकील ने बताया कि ट्रस्टी समूह के डॉ. ऑगस्टिन फ्रांसिस पिंटो (73) और ग्रेस पिंटो (62) पिछले 40 वर्षों से ज्यादा वक्त से शिक्षा के क्षेत्र में हैं. बचाव पक्ष ने इन्हीं तर्कों के आधार पर ट्रस्टी समूह के अधिकारियों की अग्रिम जमानत की मांग की है.