scorecardresearch
 
Advertisement

रोबोट के जरिए मैनहोल या सीवर की होगी सफाई

रोबोट के जरिए मैनहोल या सीवर की होगी सफाई

भारत के राज्य केरल से इस संबंध में एक अच्छी खबर आ रही है. खबर यह है कि केरल में जल्द ही रोबोट के जरिए मैनहोल या सीवर की सफाई की जाएगी. रोबोट का नाम है, बैंडिकूट. केरल देश का पहला राज्य है जहां यह होगा. राज्य की एक स्टार्टअप कंपनी जेनरोबोटिक्स ने इस तरह का रोबोट विकसित किया है. इस परियोजना को लेकर केरल केरल सरकार बहुत उत्साहित है. सफाई कर्मचारी आंदोलन एक संस्था है जिसने इस संबंध में एक अध्ययन किया है और इनके मुताबिक, पिछले पांच वर्षों में 1470 सीवर सफाईकर्मियों की जान गई. इस दौरान दिल्ली में 74 सफाईकर्मियों की मौत सीवर और सेप्टिक टैंक साफ करते समय हुई.

Advertisement
Advertisement