केजरीवाल के घर पर बीती रात कथित रुप से मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ धक्कामुक्की और बदसलूकी को लेकर दिल्ली सचिवालय में आज बवाल हुआ है. अब से कुछ देर पहले वहां कर्मचारियों ने नारेबाजी की है. केजरीवाल के मंत्री इमरान हुसैन और आम आदमी पार्टी नेता आशीष खेतान ने आरोप लगाया है कि सचिवालय कर्मचारियों ने उन्हें घेरने की कोशिश की, उन पर हमला किया. आरोपों के मुताबिक कर्मचारियों के हमले में मंत्री इमरान हुसैन के एक सहयोगी के सिर में भी चोट लगी है.