केंद्रीय विद्यालय सैनिक विहार के 5 वी क्लास के जुड़वा भाई बहन ने अपने 10 वें जन्मदिन पर गुल्लक के सारे पैसों से हेलमेट खरीद कर सड़क दुर्घटना से आजादी की मुहिम शुरू की. दिल्ली पुलिस के हेलमेट मैन सिपाही संदीप शाही ने बच्चों की मुहिम का उत्साह बढ़ाया. इन बच्चों को हमारा सलाम.