बीती रात दिल्ली में जबर्दस्त हादसा हुआ जिसमें चार नौजवानों की मौत हो गई. मरनेवालों में तीन मौसेरे भाई थे. अंसल प्लाजा के पास कार का बैलेंस बिगड़ा और वो डिवाइडर से घिसटती हुई एक पोल से जा टकराई. हैरत की बात है, हादसा होता है, घरवाले पहुंच जाते हैं लेकिन मौके पर एंबुलेंस नहीं पहुंचती. घरवालों का दर्द है कि एंबुलेंस समय पर आ जाती तो शायद कुछ को बचा लिया जाता.