अरविंद केजरीवाल एंड कंपनी ने दिल्ली की सत्ता की बागडोर थामने का फैसला तो कर लिया है, लेकिन सिंहासन पर बैठकर असल सियासत का सफर शुरू होने से पहले ही गाड़ी हिचकोले खाने लगी है. मंत्रिमंडल में शामिल करने के लिए विधायकों के नाम का एलान हो गया है, लेकिन जिस एक एमएलए का नाम उसमे नहीं है वो हैं विनोद कुमार बिन्नी और बताया जा रहा है कि इससे वो बेहद खफा हैं.