रमजान का पाक महीना आज से देश में दस्तक दे चुका है और जम्मू कश्मीर में फौज की बंदूकें फिलहाल खामोश रखी गईं है. लेकिन गोली की भाषा समझने वाले शायद बोली नहीं समझेंगे- कठुआ में पाक रेंजर्स ने रात भर गोली दागी तो इससे पहले कल त्राल में आतंकियों ने साजिश का खेल शुरु कर दिया था.