scorecardresearch
 
Advertisement

जानें, क्यों कानूनी पचड़े में फंसे आजम खान का बचाव कर रहे अखिलेश यादव?

जानें, क्यों कानूनी पचड़े में फंसे आजम खान का बचाव कर रहे अखिलेश यादव?

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव का आज रामपुर दौरे का दूसरा दिन था. अखिलेश यादव ने यहां पार्टी के दिग्गज नेता और सांसद आजम खान से मुलाकात की. साथ ही उन्होंने जौहर यूनिवर्सिटी का दौरा भी किया. अखिलेश यादव ने कहा कि आजम खान के लिए समाजवादी पार्टी के लोग जेल जाने को भी तैयार हैं, हम अंत समय तक लड़ेंगे. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. यह मुकदमे भी समाप्त हो जाएंगे. जौहर यूनिवर्सिटी मामले में आजम का बचाव करते हुए अखिलेश ने कहा कि यह यूनिवर्सिटी हमारे लिए नहीं बनी है. आजम खान ने इसे इसलिए बनवाया ताकि आने वाली पीढ़ी सही रास्ते पर चले. ऐसे विश्वविद्यालयों का बनना बहुत जरूरी है. बता दें कि आजम खान के खिलाफ 82 मुकदमे दर्ज हो चुके हैं. आखिर क्यों आजम खान का पक्ष ले रहे हैं अखिलेश यादव, जानने के लिए आजतक संवाददाता मिलन शर्मा की ये रिपोर्ट देखिए.

Advertisement
Advertisement