राजस्थान के कोटा में चंबल नदी अपने पूरे उफान पर है. कोटा बैराज के 19 गेट खोल दिए गए थे, जिसकी वजह से मध्य प्रदेश से बहकर आ रही चंबल नदी कोटा से होते हुए राजस्थान के कई इलाकों की तरफ बढ़ चली है और कोटा समेत राजस्थान के कई इलाकों के क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बनी हुई है. आजतक संवाददाता देव अंकुर वधावन की ये रिपोर्ट देखिए.