बीजेपी अगर गांधी नेहरू परिवार पर सवार उठाए तो ये सियासत का तकाजा लगता है लेकिन अगर कोई कांग्रेस नेता और वो भी पूर्व मंत्री ऐसा करे तो क्या कहेंगे...राजस्थान के करौली में पूर्व मंत्री भरोसीलाल जाटव का एक वीडियो वाइरल हो रहा है जिसमें वो पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी को भला बुरा कहते दिख रहे हैं..हलांकि मामला तूल पकड़ने के बाद भरोसीलाल सफाई दे रहे हैं कि ये वीडियो बीजेपी की साजिश है.