इंडिया टुडे कर्नाटक पंचायत के मंच पर 'द बिग कर्नाटक फेस ऑफ' सत्र में बीजेपी नेता गजेन्द्र प्रसाद शेखावत और कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने शिरकत की. इस दौरान गजेन्द्र प्रसाद ने कहा कि 2014 के बाद बीजेपी सिर्फ विकास के एजेंडे पर काम कर रही है. वहीं कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने कहा, सरकार की यह जिम्मेदारी है कि उन मुद्दों के छुए जो आम आदमी द्वारा उठाए जा रहे हैं.