राजस्थान के करौली से जहां दो दलित नेताओं के घर फूंक दिए हैं. इनमें एक नेता राजकुमारी जाटव हैं जो अभी बीजेपी की विधायक हैं वहीं दूसरे नेता पूर्व विधायक भरोसीलाल जाटव हैं. बताया जा रहा है कि 40 हज़ार लोग करौली ज़िले में इकट्ठे हुए थे.