गुजरात के बलसाड में कांग्रेस की सभा में बिजली गुल होने पर जमकर हुई नारेबाजी. बिजली कटने ही लोगों ने गुजरात मॉडल पर तंज कसा और विकास पागल हो गया के नारे लगाए. हम आपको बता दे कि राहुल गांधी मिशन गुजरात पर बलसाड के दौरे पर है. आज राहुल के गुजरात दौरे के तीसरे फेज का आखिरी दिन है.