राधे मां...नाम सुनते ही दिमाग में एक ऐसी महिला की तस्वीर उभरती है जिसके हाथ में छोटा सा त्रिशूल है, जो लाल रंग की साड़ी में सजी धजी बैठी है. लेकिन आज हम आपको उस राधे मां के दर्शन कराएंगे जिनकी लीलाएं बड़ी ही विचित्र हैं. खुद को साध्वी बताने वाली राधे मां के कई रूप आप देखते रहे हैं, लेकिन उनका ये नया रूप यूपी के संभल में दिखा जहां वो एक धार्मिक समारोह में भाग लेने गई थीं. कायदे से तो वहां धर्म पर चिंतन-मनन होना चाहिए, लेकिन वहां जो कुछ हुआ उसे देखकर आपको ऐसे आयोजन का मतलब समझ में आ जाएगा...