राधे मां की इंग्लिश क्लास, जानकर हैरानी तो होगी, लेकिन अगर आपने राधे मां की क्लास में हिस्सा नहीं लिया तो पछताएंगे क्योंकि राधे मां ऑन द स्पॉट इंग्लिश भी सिखा देती हैं. ऐसा उन्होंने यूपी के संभल में कर के दिखा दिया. पत्रकार सवाल पूछने आए थे, मगर राधे मां ने सवाल को किनारे कर अपनी इंग्लिश की क्लास शुरू कर दी.