प्रयाग (इलाहाबाद) में गंगा-यमुना और सरस्वती के संगम पर आस्था के समागम की शुरुआत हो चुकी है. माघ मेले के नाम से मशहूर इस समागम में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. संगम में डूबकी लगा रहे हैं. आज तक की टीम भी ऐसे में संगम जा पहुंची. लोगों से बातचीत की और पता लगाया कि आस्था के इस भव्य समागम के पीछे क्या मिथकीय कहानी है. देखें पूरा वीडियो....