झारखंड के हजारीबाग से जहां कोर्ट ने पूर्व आरजेडी सांसद प्रभुनाथ सिंह को हत्या के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई है. साल 1995 में पूर्व विधायक अशोक सिंह की हत्या में कोर्ट ने उन्हें दोषी माना है. प्रभुनाथ सिंह के अलावा उनके भाई दीनानाथ सिंह और पूर्व मुखिया रितेश सिंह को भी आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई. कोर्ट ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए सजा का एलान किया.