यौन शोषण के आरोप में घिरे तरुण तेजपाल से आज पूछताछ नहीं होगी. गोवा पुलिस भी वापस लौट गई है. शनिवार की रात तहलका की मैनेजिंग एडिटर शोमा चौधरी से नौ घंटे तक पूछताछ हुई और फिर तहलका के ही तीन पत्रकारों से भी 5 घंटे पूछताछ हुई.