एक मां ने झूठी शान के लिए अपनी बेटी को मरवा दिया. और उस मां ने मंत्री पद के रसूख के दम पर इंसाफ को हिलाने की भी कोशिश की. लेकिन 12 साल बाद ही सही कानून रसूख से जीत गया. पंजाब की मंत्री बीवी जागीर कौर को पांच साल की सजा मिल गई.