यूपी के महोबा में एक पुलिस इंस्पेक्टर ने इंसानियत की मिसाल पेश की है. उन्होंने एक बीमार बच्ची को अपना खून देकर उसकी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक बच्ची को एनीमिया हो गया था. उसे तेज बुखार भी था. जब उसके माता-पाति उसे अस्पताल लेकर गए तो डॉक्टरों ने उनसे बच्ची के लिए खून का इंतजाम करने को कहा. इसके बाद बच्ची के पिता ने अपने रिश्तेदारों को फोन किया और उनसे रक्तदान करने बात की लेकिन कोई सामने नहीं आया. इस बीच पुलिस इंस्पेक्टर विपिन त्रिवेदी उस बच्ची के लिए देवदूत बनकर आए. उन्होंने बच्चों को अपना खून देकर उसकी जान बचाई. वीडियो देखें.