प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा एतिहासिक होने वाली है. देश और विदेश में रहने वाले तमाम भारतीय मोदी के अमेरिका की ओर बढ़ते कदमों को उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं. उधर अमेरिका भी मोदीमय हो चला है. पहली बार है कि भारत के किसी प्रधानमंत्री के लिए अमेरिका अपनी पलकें बिछाए हुए है.
PM's US Visit: Narendra Modi to seek long term funds for India's infrastructure plan