scorecardresearch
 
Advertisement

ग्रैंड वेलकम! अमेरिका से देश का मान बढ़ा कर लौटे पीएम मोदी

ग्रैंड वेलकम! अमेरिका से देश का मान बढ़ा कर लौटे पीएम मोदी

दिल्ली एयरपोर्ट पर कल का वो नजारा बेहद अदभुत, अविश्वसनीय, अकल्पनीय था. सात दिनों की अमेरिका यात्रा से जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली लौटे तो किसी विश्व विजेता की तरह उनका स्वागत हुआ. ढोल, नगाड़े, लोकनृत्य, किसी उत्सव जैसा नजारा था वहां. हजारों लोगों की भीड़ और स्वागत के इस दृश्य ने पीएम मोदी को ऐसा अभिभूत किया कि वो कुछ किलोमीटर तक भीड़ का अभिवादन करते हुए पैदल चलते रहे. पीएम मोदी ने कहा 2014 में भी वो वहां(अमेरिका) गए थे और एक बार फिर इस बार वहां गए, लेकिन इस बार का अनुभव खास था. देखें आजतक का स्पेशल शो द ग्रैंड वेलकम शो सईद अंसारी के साथ.

Advertisement
Advertisement